सिमडेगा, दिसम्बर 20 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले में प्रशासन द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाती रही है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सड़क किनारे और सरकारी जमीन पर दुकान, ठेला और खोमचा लगाने वाले गरीबों पर सख्ती बरती जाती है। जिससे उनकी रोजी-रोटी तक छिन जाती है। लेकिन इन दिनों जिले के प्रसिद्ध और ऐतिहासिक गांधी मैदान में हो रहे अतिक्रमण पर न तो प्रशासन की नजर पड़ रही है और न ही नगर परिषद की। गौरतलब है कि इसी गांधी मैदान में आगामी 26 जनवरी से ऐतिहासिक गांधी मेला का आयोजन होना है। जिसकी तैयारियों को लेकर डाक की प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है। इसके बावजूद मेला परिसर में शहरी जलापूर्ति योजना के तहत कार्य कर रही कंपनी के संवेदक द्वारा बड़ी-बड़ी पाइपों को भारी संख्या में रखकर अतिक्रमण कर दिया गया है। जिस स्थान पर पाइप रखे गए हैं...