मुंगेर, जनवरी 25 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर शहर का बेकापुर बाजार लगातार अतिक्रमण और वाहनों के जाम की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। शहर के सबसे व्यस्त व्यावसायिक क्षेत्रों में शुमार इस बाजार में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि, स्टेट बैंक रोड पर यह तय कर पाना मुश्किल हो गया है कि, सड़क कहां है और फुटपाथ कहां। दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण से आमलोगों की आवाजाही दिनभर बाधित रहता है। बाजार में खरीदारी करने आए मनीष कुमार, प्रेमेंद्र ठाकुर, शैलेश झा, श्याम कुमार, शाइस्ता खान एवं प्रकाश यादव सहित कई लोगों का कहना था कि, शायद ही कोई दुकान ऐसी हो, जिसने सड़क या फुटपाथ अथवा दोनों पर कब्जा न किया हो। दुकानों के आगे सामानों को रखे जाने से सड़क की चौड़ाई लगातार सिमटती जा रही है। ऊपर से ग्राहकों द्वारा सड़क किनारे और बीचोबीच वाहनों की पार्किंग स्थि...