सीतापुर, फरवरी 22 -- मिश्रिख, संवाददाता। कस्बा के पच्चा दास आश्रम निवासी रामकुमार दास शिष्य महंत पच्चादास ने उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया है। पत्र में लिखा कि एक मार्च से यहां 84 कोसी होली परिक्रमा शुरू होने जा रही है। परंतु मेला मैदान परिसर में स्थित सुलभ शौचालय के आसपास नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने अवैध रूप से झोपड़ पट्टी डालकर अतिक्रमण कर लिया है, जिससे शौचालय नहीं दिख रहा है। अतिक्रमण ने इंडिया मार्का हैंड पाइप को भी अपनी गिरफ्त में ले रखा है, जिससे मेला में आने वाले दुकानदारों और परिक्रमार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आरोप है कि पड़ोस से निकली बिजली लाइन के तारों को काटकर कटिया कनेक्शन डालकर खुले आम बिजली चोरी भी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...