कानपुर, नवम्बर 4 -- नगर पंचायत के क़स्बा के मुगुल रोड और मंडी रोड में सड़कों का अतिक्रमण कर बनाये गये घर व दुकानों पर जल्द ही बुलडोजर चलेगा। अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पंचायत कमर कस चुकी है, और बहुत जल्द अतिक्रमण कर सड़क किनारे बनायी गयी दुकान के साथ, मकान व दुकान के बाहर रखे सामान पर जल्द बुलडोजर से हटा कर कब्जा मुक्त कराया जायेगा। लेखपाल राघवेंद्र यादव और नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक दीपू बाबू ने पूरे कस्बा में जन-जागरूकता अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक किया, और कहाकि अतिक्रमित भूमि पर बनी दुकानें व घर को खाली कर दें, साथ ही सड़कों पर रखे बिल्डिंग मेटेरियल को तत्काल हटा लें, इसको लेकर तीन दिन पूर्व भी ईओ नरेश कुमार ने कस्बा में भ्रमण कर लाउड स्पीकर से कब्ज़ा हटाने के लिए लोगों को निर्देश दिये थे, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। अब नगर पंचायत...