प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 26 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। करोड़ों की लागत से धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी के नाम से बनी सड़क पर भी ग्रामीणों की नजर लग गई। ग्रामीणों ने सड़क को ही अपने निजी प्रयोग की जगह बना ली। किसी ने बालू डंप किया तो किसी ने गोबर और किसी ने मवेशी बांध कर सड़क पर जगह-जगह अतिक्रमण किया है। जिससे अक्सर आने जाने वाले लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। लालगंज के भटनी धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महराज की जन्मस्थली से लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग तक करीब नौ किलोमीटर की सड़क करपात्री मार्ग के नाम से बनी। इलाकाई जनप्रतिनिधि राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी व विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से करोड़ों की लागत से सड़क मिली और सात मीटर चौड़ी सड़क का नाम धर्म सम्राट करपात्री मार्ग दिया गया। शहर की तर्ज पर ग्रामीण इलाके में बनी सड़क से आवागमन तो ...