फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 25 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। व्यापार और उद्योग बंधु की बैठक में शहर में अतिक्रमण का मुद्दा प्रमुखत: से उठाया गया। उद्यमियों, व्यापारियों ने नगर पालिका पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि अतिक्रमण के चलते ही जाम लगता है। पालिका ध्यान नही दे रही है। इस पर डीएम ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। व्यापारियों ने रेलवे रोड पर बिजली के पोल न लगाए जाने का भी मसला उठाया। चौक से लालगेट तक ई रिक्शा का आवागमन प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए। ठंडी सड़क से असगर रोड तक का जो नाला का लेबल नीचा है उसको भी सही कराने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान व्यापारियों ने कहा कि बैंक की कैश लाने वाली गाड़ी जाम लगाती हैं। लालसराय में मस्जिद के पीछे नगर पालिका की भूमि पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया गया। वहीं उद्यमियों ने बैंकों के असहयोग का प्रकरण...