रुद्रपुर, जून 21 -- रुद्रपुर। कल्याणी व बैगुल नदी के किनारे बसे लोगों को प्रशासन की ओर से अतिक्रमण का नोटिस मिलने पर उन्होंने शनिवार को विधायक शिव अरोरा के कार्यालय में उनसे मुलाकात की। विधायक ने कहा कि उनकी डीएम से वार्ता हो गई है। अब लोगों को नोटिस नहीं दिया जाएगा। जल्द डीएम के नेतृत्व में सभी विभागों के साथ बैठकर उचित समाधान निकाल जाएगा। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार हर गरीब के साथ खड़ी है। जो घर नदी के वेग को प्रभावित कर रहे हैं और जिन्हें हटाना बेहद जरूरी होगा, उनके लिए पहले पुनर्वास नीति बनाई जाएगी। कहा कि बीते 4-5 सालों के दौरान ऐसे सैकड़ों घरों का निर्माण किया गया है, जो शहर की डेमोग्राफी को बदल रहे हैं, उन सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी। यहां जगतपुरा के पार्षद राधेश शर्मा, कल्याणी व्यू के पार्षद विष्णु सिंह, दुर्गेश मौ...