भागलपुर, जनवरी 16 -- बिहपुर प्रखंड अंतर्गत धरमपुरत्ती पंचायत के वार्ड संख्या छह स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में अतिक्रमण का मामला सामने आया है। इसको लेकर जयरामपुर निवासी ब्रजेश चौधरी ने बिहपुर अंचल कार्यालय में बिहार सरकार की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए आवेदन दिया है। आवेदन में बताया गया है कि बजरंगबली मंदिर बिहार सरकार की भूमि पर अवस्थित एक सार्वजनिक मंदिर है। आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा मंदिर परिसर की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर निजी कार्यों में उपयोग किया जा रहा है। बिहपुर के अंचलाधिकारी लवकुश कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो गया है। मापी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...