काशीपुर, अप्रैल 25 -- बाजपुर, संवाददाता। लोनिवि के नगर में चिह्नित अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई से नाराज लोगों ने शुक्रवार को एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई रुकवाने की मांग की। लोगों का कहना है कि नगर की मुख्य सड़क पूरे प्रदेश की सड़कों में से सबसे अधिक चौड़ी है, फिर भी यहां अतिक्रमण अभियान चलाया जाना व्यापारियों के हित के खिलाफ है। पूर्व सभासद राजकुमार ने कहा कि क्षेत्र के व्यापारी पहले ही हर वर्ष क्षेत्र में बाढ़ की समस्या से परेशान है, जिसका समाधान स्थानीय प्रशासन और सरकार द्वारा अभी तक नहीं किया गया है, लेकिन हर बार अतिक्रमण अभियान चलाकर प्रशासन व्यापारियों के साथ उत्पीड़न कर रहा है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जरूरत पर व्यापारियों के साथ आंदोलन होगा। वहीं उत्तराखंड वाल्मीकि दलित समाज सुधार संगठन के अध्यक...