कटिहार, दिसम्बर 9 -- बारसोई। निज प्रतिनिधि सोमवार को नगर कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार एवं बारसोई थाना अध्यक्ष अब्दुर रहमान नगर क्षेत्र में घूम घूम कर अतिक्रमण करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। मुख्य रूप से मुख्य पर्षद प्रतिनिधि रिंकू सिंह, उप मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साहा, धर्मेंद्र सिंह, दुलाल चंद्र शाह मौजूद रहे। इस संबंध में नगर कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार एवं थाना अध्यक्ष अब्दुर रहमान ने संयुक्त रूप से कहा कि नगर क्षेत्र सभी दुकानदार को कहा गया कि अतिक्रमण को मुक्त एक दिन के अंदर करें अन्यथा अतिक्रमण मुक्त करनेके लिए बुलडोजर चलाया जाएगा तथा जुर्माना भी वसूला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...