फतेहपुर, मई 12 -- हथगाम। बीते दिनों ने नगर में तालाबी नंबर पर किए जाने वाले अतिक्रमण पर बुलडोजर गरज रहा है। रविवार को भी तालाबी नंबर पर बने एक गेस्ट हाउस व विद्यालय का हाल जमींदोज कर दिया गया। नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमणकारियों पर ताबड़तोड हो रही इस कार्यवाही से लोगो में दहशत दिखाई दे रही है। हसरत मोहानी मुस्लिम स्कूल के पास तलाबी नंबर पर अतिक्रमण कर गेस्ट हाउस एवं विद्यालय के हाल का निर्माण कराया गया था। जबकि इस तालाबी नंबर पर गुरुवार को भी नगर पंचायत द्वारा प्रशासन की संयुक्त टीम के साथ बुलडोजर चलाकर हसरत मोहानी का एक हाल गिराया गया था। वहीं गेस्ट हाउस का कुछ हिस्सा गेस्ट हाउस के मालिक मोहम्मद अहमद ने स्वयं गिरवाया था। शेष बचे हिस्से को गिराए जाने का भी आश्वासन दिया था। बताते हैं कि देवदास तालाब में अतिक्रमण करने वाले राकेश कुमार अग्निहोत...