देवरिया, अक्टूबर 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के रामगुलाम टोला में अतिक्रमण कर बनाई गई चाहरदीवारी को सोमवार को नगर पालिका परिषद देवरिया द्वारा जेसीबी से हटवा दिया गया। इस दौरान पुलिस, पालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। भवन स्वामी द्वारा सड़क के किनारे अतिक्रमण कर चाहरदीवारी का निर्माण कराया गया था, जिसके कारण मोहल्ले में हो रहे नाला निर्माण का कार्य रूका हुआ था। नगर पालिका परिषद देवरिया वार्ड नं. 12 रामगुलाम टोला पूर्वी में जलनिकासी के लिए एक नाले का निर्माण कराया जा रहा है। मोहल्ले के एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर बनाए गए चाहरदीवारी के कारण नाला निर्माण कार्य पिछले काफी दिनों से रूका हुआ है। जिससे मोहल्ले में जलनिकासी की समस्या बनी हुई है, वहीं लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। सोमवार को अधिशासी अधिकारी संजय कुमा...