कोडरमा, अप्रैल 29 -- कोडरमा। कोडरमा अंचल अंतर्गत सभी गैरमजरूआ आम भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण पूर्णतः अवैध है। उक्त बातें सीओ कोडरमा हलधर सेठी ने कहा है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति गैरमजरूआ आम भूमि पर अतिक्रमण किए हैं, वे 48 घंटे के अंदर उक्त भूमि का अतिक्रमण को स्वयं हटाना सुनिश्चित करें। अन्यथा इसके बाद अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा बल पूर्वक हटाया जाएगा और संबंधित अतिक्रमणकारी के विरूद्ध विधिसम्मत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...