पीलीभीत, अप्रैल 27 -- मूलभूत सुविधाओं को मजबूत बनाने को नाली-नालों के निर्माण के बाद बन रहे स्लेब और किए जा रहे अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त हुआ है। अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया है। नगर पालिका के प्रभारी अधिशासी अधिकारी व एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने नोटिस जारी कर कहा कि शहर में विविध निर्माण के कार्य के उपरांत किए जा रहे निर्माण को लेकर सर्वे कराया गया है। कई जगह अतिक्रमण स्वरूप स्लैब बनावा लिए गए हैं। इससे पालिका के सफाई कार्य आदि में व्यवधान आना तय है। अगर इसे स्वेच्छा नहीं हटाया गया तो इसे सख्ती से अतिक्रमण की श्रेणी में मानतेह हुए हटवाया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी संबंधित निर्माणकर्ता की ही होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...