कोडरमा, मई 7 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा अंचल अंतर्गत झुमरी तिलैया शहर के गुमो मौजा चित्रगुप्त नगर में गैरमजरूआ आम भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ मंगलवार को अभियान चलाया गया। सीओ हलधर प्रसाद सेठी की देखरेख में आम भूमि पर कराए गए बॉण्ड्रीवाल समेत अन्य अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया। सीओ हलधर प्रसाद ने कहा कि गैरमजरूआ आम भूमि पर, जो भी अतिक्रमण है, उसके खिलाफ नियमित रूप से अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग भी वैसे भूमि पर अतिक्रमण किए हुए हैं, वे 24 घंटा के अंदर अतिक्रमण को हटा लें, अन्यथा उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि गैरमजरूआ आम भूमि पर अतिक्रमण को लेकर करीब 150 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। इसमें झलपो मौजा के गैरमजरूआ आम खाता 22, मोरियावां मौजा के आम खाता दो, 111, यदुटांड मौजा के आम खाता 1...