हरदोई, अप्रैल 21 -- शाहाबाद, संवाददाता। नवागंतुक कोतवाल बृजेश कुमार राय ने रविवार को स्थानीय स्तर की जन-समस्याओं से जुड़े पहलुओं पर चर्चा कर उनके निराकरण के साथ गहन विचार विमर्श किया। अतिक्रमण समस्या को उठाए जाने पर कोतवाल ने कहा सबकी सहमति से एक जायज सीमा तय कर दी जाएगी। फिर इसके आगे अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। यातायात के विषय में सबसे अधिक वाहनों के चालान शाहाबाद में होने पर उन्होंने कहा कि यह हेलमेट बाइकों पर सफर करने वालो के जीवन की सुरक्षा के लिए है, इसलिए आप सबको जागरूक होना पड़ेगा। थाना क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति किसी समय बिना किसी माध्यम के बेहिचक आकर अपनी समस्या का समाधान करवा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...