चम्पावत, जुलाई 15 -- बनबसा। गौरव सेनानी कल्याण समिति ने शहीद स्मारक के आगे वाहनों को खड़े करके अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। संगठन अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद और सचिव गोविंद बल्लभ भट्ट ने बताया कि बस अड्डे के समीत स्थापित कारगिल युद्ध के शहीद नायक खीम सिंह कुंवर का शहीद स्मारक बना है। स्मारक के बाहर दोपहिया व चौपहिया वाहनों को खडा कर पार्किंग स्थल बना दिया है। उन्होंने शहीद स्मारक के सामने से अतिक्रमण हटाने की मांग की। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...