श्रावस्ती, मई 18 -- इकौना। इकौना नगर पंचायत में 12 स्थानों पर सरकारी जमीन पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। जिन्हें चिन्हित कर नगर पंचायत की ओर से अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देकर जमीन खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। इकौना तहसीलदार न्यायालय की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन को आदेश दिया था। न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण करने वाले समशीर, शमशेर, नानबाबू, हरीराम, मालती देवी, सुरेश, उमेश, अब्दुल हई, लल्लन, मुमताज अली, इंसान अली, कुतुब अली, अब्दुल सलाम व रमजान अली को नगर पंचायत ने नोटिस दिया गया है। जिसमें कहा है कि दिए गए समय तक यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो नगर पंचायत प्रशासन की ओर से अतिक्रमण को ढहा दिया जाएगा। जिसमें आने वाला व्यय अतिक्रमण करने वालों से वसूला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...