संभल, जून 18 -- फव्वारा चौक से सरकारी अस्पताल तक सड़क किनारे ठेले, खोमचे व फड़ लगाकर सामान बेचने वालों ने अतिक्रमण कर रखा है। मंगलवार को नगरपालिका की टीम ने इन लोगों के चालान काटे और वेंडिग जोन में जाने की हिदायत दी। नगरपालिका की टीम ने पुलिस बल के साथ फव्वारा चौक से स्टेशन रोड तक अतिक्रमण अभियान चलाया। क्योंकि फव्वारा चौक से सरकारी अस्पताल तक सड़क किनारे ठेले, खोमचे व फड़ लगाकर सामान बेचने वालों ने अतिक्रमण कर रखा है। नगरपालिका इन सभी को कई बार हटा चुकी है, लेकिन इसे बाद भी यह सभी लोग वहां ठेले, खोमचे व फड़ लगाने से बाज नहीं आ रह हैं। जिसके कारण स्टेशन रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है। नगरपालिका की टीम ने मंगलवार की दोपहर इन सभी को अपनी-अपनी हटाने के लिए कहा। साथ ही उनका चालान काटने की कार्रवाई की। इससे इन सभी हडकंप मचा रहा। इस दौरान कर ...