बस्ती, दिसम्बर 25 -- बस्ती। कोतवाली पुलिस ने गांधीनगर क्षेत्र में सड़क किनारे व फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण करने वाले आठ दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। यह मुकदमा उत्तर प्रदेश शहरी नियोजन और विकास अधिनियम 1973 की धारा 26-क के तहत दर्ज किया। इन दुकानदारों को गश्त के दौरान पुलिस ने बार-बार चेतावनी दिया था, लेकिन उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया और निर्देशों का पालन नहीं किया। एसपी अभिनंदन के साथ पुलिस अधिकारी व कर्मी देर रात गांधीनगर में पैदल गस्त पर निकले थे। उन्होंने अतिक्रमण पर कड़ी नाराजगी जताया। इसके बाद पुलिस ने पूर्व में चेतावनी देने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया। एसपी ने कहा कि जिले में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान लगातार चलाया जाएगा। दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

हिंदी हिन...