नई दिल्ली, जुलाई 19 -- स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की तैयारी में जुटा लखनऊ नगर निगम अब अपने अतिक्रमण विरोधी अभियान को तेज करने जा रहा है। लखनऊ के अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने शहर के दो जोन-एक और जोन-सात का निरीक्षण किया। उन्हें भारी अवैध अतिक्रमण मिला। इसके बाद उन्होंने जोनल अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए चेतावनी दी कि यदि समय रहते अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो शहर की स्वच्छता रैंकिंग बुरी तरह प्रभावित हो सकती है। उन्होंने अतिक्रमण करने वालों पर रोजाना 50 हजार से एक लाख तक जुर्माना लगाने का आदेश किया है। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त को जोन एक के बटलर पैलेस कालोनी, हजरतगंज, सिविल हॉस्पिटल, के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम, फैमिली कोर्ट, कैसरबाग और लालबाग चौराहा तक हर जगह फुटपाथों और सड़कों पर टेंपो, ठेले, होटल और गुमटी वालों का कब्जा मिला है। ...