फरीदाबाद, सितम्बर 6 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। शहर में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के अब फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन ऑनलाइन चालान करेगा। काफी समय से इस मामले में अनेक बार निगम प्रशासन सहित व्यापारियों की बैठक भी हुई, लेकिन दुकानदार अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे थे। निगम प्रशासन ने अब 5 से 25 हजार रुपये तक ऑनलाइन चालान करने शुरू कर दिए हैं। निगम प्रशासन के अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी है कि यदि चालान की रकम निर्धारित समय से नहीं भरी तो वह जुर्माने की रकम उनके गृहकर में जुड़ जाएगी। इसके अलावा यदि दोबारा चालान हुआ तो उसकी भी रकम उसी प्रकार गृहकर में जुड़ती चली जाएगी। इतना ही नहीं नगर निगम अधिकारी चालान के जुर्माना की रकम नहीं भरने वालों की प्रॉपर्टी सील तक करने की योजना तैयार कर रहा है। इस मामले में निगम के जेई प्रवे...