देहरादून, दिसम्बर 12 -- देहरादून। नगर निगम की ओर से शुक्रवार को सहस्त्रधारा रोड से सटे कल्पना विहार, शांति विहार में दुकानदार द्वारा नाले पर अतिक्रमण करने के मामले में नोटिस जारी किया गया। वार्ड डिफेंस कालोनी में निगम की जमीन पर अतिक्रमण पाया गया। यहां जांच के बाद तारबाड़ करवाई जाएगी। तुनवाला में एक जगह निगम की जमीन पर कब्जा होने की शिकायत के बाद मौके पर काम रुकवा दिया गया। कब्जेदार को नोटिस जारी किया गया है। निरंजपुर मंडी के आसपास चेकिंग अभियान चलाकर दस हजार के चालान किए गए और छह ठेली जब्त की गई। इंदरपुर में भूमि अनुभाग में प्राप्त शिकायत का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...