मुजफ्फर नगर, नवम्बर 27 -- शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों को नगर पालिका के टैक्स विभाग ने चिन्हित करना शुरू कर दिया है। अभी हाल में गोल मार्किट के 15 दुकानदारों को चिन्हित किया गया है। इन दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भेजा गया है। इसके अलावा नगर पालिका अन्य अतिक्रमण करने वालों को भी चिन्हित कर रही है। नोटिस के बाद भी यहीं अतिक्रमण नहीं हटाया तो नगर पालिका वीडियो ग्राफी कराते हुए कार्रवाई करेंगी। पिछले दिनों विकास भवन के सभागार में जिले के प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने बैठक करते हुए शहर के अतिक्रमण को लेकर कडी नाराजगी जताई थी। इस संबंध में उन्होंने नगर पालिका ईओ से भी जवाब मांगा था। अब नगर पालिका ने शहर में अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है। नगर पालिका के द्वारा सभी चौराहों को करीब 100 मीटर तक अतिक्रमण...