लातेहार, अगस्त 30 -- लातेहार, संवाददाता । सड़कों के किनारे बसे लोगों द्वारा लगातार किए जा रहे अतिक्रमण से मुख्य शहर से लेकर जिले की विभिन्न सड़कों की स्थिति दिनों-दिन संकरी होने लगी हैं। वहीं ट्रैफिक की लचर व्यवस्था के कारण लोग सड़कों पर अपने वाहनों पर जहां -तहां अनधिकृत रूप से खड़ा कर देते हैं।इससे सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में जरुरतमंद लोगों को सड़कों पर वाहनों से क्या,पैदल भी गुजरना मुश्किल हो जाता है। खासकर किसी पर्व या अन्य कार्यक्रमों- अनुष्ठानों के मौके पर सड़कों पर लोगों की ठसाठस भीड़ और वाहनों का लगा जमघट देखते ही बनता है। यह कुछ अलग बात है कि जिला मुख्यालय में यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा थाना चौक और कचहरी-धर्मपुर मोड़ में समय-समय पर पुलिस बलों की तैनाती की जाती है। पर इसके बावजूद मुख्य ...