मोतिहारी, जुलाई 20 -- मोतिहारी शहर का तेजी से विकास हो रहा है। शहर में वाहनों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। मगर, प्रशासन की उस अनुरूप तैयारी नहीं है। यहां की सड़कों पर अतिक्रमणकारियों, ऑटो संचालकों व ठेला-खोमचावालों का कब्जा है। इनमें प्रशासनिक सख्ती का कोई डर नहीं रह गया है, जहां मन किया वहीं अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं। कई बार तो पैसेंजर बैठाने के लिए चालक रोड पर ही ऑटो खड़ी कर देते हैं। इससे हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है। शहर में सक्रिय ईस्ट चंपारण लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने शहर की बिगड़ती ट्रैफिक व पार्किंग व्यवस्था पर चिंता प्रकट की है। फ्लाईओवर के नीचे हो वाहन पार्किंग का इंतजाम : क्लब के अध्यक्ष अशोक जायसवाल, सचिव डॉ सच्चिदानंद पटेल, अमरनाथ साहू, अमित सेन, सुधांशु रंजन, सुजीत कुमार सिंह, निलेश रंजन आदि ने बताया कि शहर में प...