बांका, मार्च 7 -- कटोरिया। कटोरिया बाजार, जो आसपास के क्षेत्रों की लगभग 2 लाख की आबादी का व्यवसायिक केंद्र है, यहां बाजार एवं ग्रामीण इलाकों से लेकर चांदन प्रखंड के सैकड़ों गांव के लोग आकर अपनी रोज़मर्रा की ज़रूरतों का सामान खरीदते हैं। पिछले कुछ वर्षों से इस बाजार का व्यवसायिक महत्व बढ़ता जा रहा है, लेकिन बढ़ते व्यापार और भीड़-भाड़ के कारण यहां की यातायात व्यवस्था पर दबाव भी बढ़ रहा है, जिससे जाम की समस्या और भी जटिल होती जा रही है। इसके अलावा जाम का दूसरा कारण बाजार में फैला अतिक्रमण का जाल है। बाजार के सड़कों के दोनों ओर कई दुकानदारों ने अपने कारोबार को फैलाये रखा है। इनसब दुकानों को हटाकर प्रशासन द्वारा कई बार अतिक्रमणकारियों पर डंडा भी चलाया गया तथा हिदायत दी गयी कि आगे से कोई अपनी दुकान को सड़क तक नहीं लायें। लेकिन प्रशासन द्वारा दी गयी चेत...