मैनपुरी, अक्टूबर 27 -- हाल ही में कई त्योहारों का शहर के लोगों ने सामना किया। कस्बा और ग्रामीण क्षेत्र से भी खरीदारों की भीड़ आई। जो लोग बाजारों में पहुंचे वह जाम और अतिक्रमण का शिकार हुए तो कहने लगे कि आखिर मैनपुरी नगर पालिका और जिला प्रशासन जाम और अतिक्रमण के खिलाफ कर क्या रहा है। कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। हाल शहर की सभी सड़कों का बिगड़ चुका है। स्टेशन रोड की बात हो या फिर कचहरी रोड, यहां जाम के हालात हमेशा बने रहते हैं। क्रिश्चियन तिराहे से लेकर बस स्टैंड तक और कोतवाली से लेकर ईशन नदी पुल तक कचहरी रोड पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो चुका है। यही वजह है कि यहां जाम लगता है पर सुनवाई नहीं होती। लोग परेशान होते हैं और प्रशासन को कोसते हुए नजर आते हैं। कचहरी रोड पर जिला अस्पताल के निकट दो कॉलेज भी हैं। यहां छुट्टी होती है तो जाम का माहौल ...