बुलंदशहर, नवम्बर 27 -- नगर की यातायात व्यवस्था पिछले कुछ समय से पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई है। काली नदी रोड से लेकर जिला अस्पताल के मुख्य द्वार तक अतिक्रमण और अनियमित रूप से चल रहे ई-रिक्शों ने सड़कें संकरी बना दी हैं। हालत यह है कि सुबह से देर शाम तक सड़क पर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। स्थानीय निवासी बताते हैं कि सड़क किनारे कब्जे, फुटपाथ पर दुकानें और ई-रिक्शाओं की कतार ने मार्ग को इतना बाधित कर दिया है कि एंबुलेंस तक को निकलने में मुश्किल हो रही है। जिला अस्पताल आने वाले मरीज और उनके परिजन रोजाना परेशानी झेलने को मजबूर हैं। निर्धारित रूट की खुली अवहेलना नगर निकाय और ट्रैफिक विभाग द्वारा ई-रिक्शा चालकों के लिए जो रूट निर्धारित किए गए हैं, उनका पालन शायद ही कोई चालक कर रहा है। शहर के मुख्य मार्गों, अस्पताल चौराहे, काली नदी रोड और बाजार क्ष...