भागलपुर, जून 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने और अवैध होर्डिंग पर लगाम लगाने के लिए नगर निगम ने सोमवार को अभियान चलाया। तिलकामांझी चौक से सैंडिस कंपाउंड मार्ग पर चलाए गए अभियान में फुटपाथ और सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाते हुए Rs.5500 का जुर्माना वसूला गया। वहीं, बरारी मुख्य मार्ग से शुरू होकर तिलकामांझी से कचहरी चौक तक अवैध होर्डिंग हटाने के अभियान में पहले दिन बांस-बल्ला पर लगे कई बैनरों को हटाया गया। कई बैनर-पोस्टरों को जब्त भी किया गया है। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में सोमवार को तिलकामांझी चौक से सैंडिस कंपाउंड मार्ग तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान आम, सब्जी और मछली विक्रेताओं ने पीली पट्टी का उल्लंघन कर सड़क किनारे दुकानें लगा ली थीं, जिन्हें वापस पीली लकीर के अंदर...