रुद्रपुर, दिसम्बर 11 -- रुद्रपुर संवाददाता। नगर निगम की अतिक्रमण पर कार्रवाई में बाजार क्षेत्र के व्यापारियों पर लगाए गए चालान में अब राहत मिल गई है। गुरुवार को देवभूमि व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सुनील ठुकराल के नेतृत्व में पहुंचे व्यापारियों की अपील पर मेयर विकास शर्मा ने सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल को चालान राशि में रियायत देने के निर्देश दिए हैं। बीते दिनों मनमानी करने वाले कई व्यापारियों के पांच से दस हजार रुपये तक के चालान काटे गए थे। कार्रवाई से बाजार की व्यवस्था तो सुधरी, लेकिन भारी जुर्माने को लेकर व्यापारी चिंतित थे। नगर निगम में हुई बैठक में व्यापारियों ने चालान माफ करने की मांग के साथ बाजार की समस्याएं मेयर के समक्ष रखीं। इसमें जगह-जगह डस्टविन लगाने, बिजली की तारों को भूमिगत करने, नालियों के निर्माण और अन्य बुनियादी सुविधाओं ...