बोकारो, नवम्बर 10 -- दुदी बाग बाजार में चल रहे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को लेकर सोमवार को स्थानीय दुकानदारों ने दुकान बंद रखी है। सोमवार को भी इस्पात प्रबंधन की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाना था। जिसके तहत सेक्टर 12 मोड की बूचड़खाना वाली दुकानों को हटाया जाना है। लेकिन सुबह 8:30 बजे तक पुलिस प्रशासन मया नहीं कराए जाने के कारण अभियान नहीं चलाया जा सका। इस दौरान हनुमान मंदिर के समीप काफी संख्या में पीड़ित लोग पहुंचे हुए थे। जिनके बीच चैस के पूर्व मेयर भोलू पासवान भाजपा नेता अवधेश यादव राजद नेता बुद्ध नारायण यादव आदि पहुंचे और जिला प्रशासन से उन्हें राहत देने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...