आगरा, जुलाई 14 -- शहर के ट्रांस यमुना नरायच क्षेत्र स्थित सुमित नगर में सोमवार को अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के दौरान नगर निगम कर्मियों को भारी विरोध और हंगामे का सामना करना पड़ा। नगर निगम का ध्वस्तीकरण दस्ता जैसे ही जोनल अधिकारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में सुमित नगर पहुंचा, स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख रामबाग पुलिस चौकी से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा, जिसके बाद ही कार्रवाई दोबारा शुरू हो सकी। नगर निगम की टीम रोड और नालियों पर अवैध रूप से बनाए गए रैंप और अन्य स्थायी-अस्थायी निर्माण को तोड़ने के लिए सुबह सुमित नगर पहुंची थी। निगम ने पहले ही चिन्हांकन कर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। बावजूद इसके जब लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो सोमवार को निगम की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंची। टीम ने जैसे...