संभल, जून 19 -- इसलामनगर चौराहा पर मंगलवार को चला प्रशासन व पालिका का अतिक्रमण हटाओ अभियान बुधवार को बंद रहा। बुधवार को पालिका की टीम ने गांधी चौक पर अवैध रूप से बनीं दुकानों को ध्वस्त करने के दौरान एकत्र हुए मलबे को हटाने का काम शुरू किया। जिससे बरसात के मौसम में दिक्कत न हो। दिन भर पालिका की जेसीबी मलबे को भरती नजर आईं। वहीं इसलामनगर रोड पर सड़क किनारे बनीं दुकानों व घरों को लोग खुद ही तोड़ते नजर आए। बुधवार को डिप्टी कलक्टर/अधिशासी अधिकारी बहजोई अखिलेश तिवारी के नेतृत्व में पालिका की टीम ने मंगलवार को ध्वस्त की गईं करीब दर्जन भर दुकानों के मलबे को हटाने का काम शुरू किया। ईओ ने बताया कि बरसात का मौसम है। ऐसे में मलबे का पड़ा रहना ठीक नहीं है। इससे बीमारी फैलने की आशंका रहेगी। इसको देखते हुए मलबे को तत्काल हटवाकर साफ-सफाई कराने का काम किया ज...