मेरठ, जून 13 -- शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम के द्वारा शहर में चलाए जा रहे अभियान के चलते शहर में चिन्हित की गई पांच सडकों के किराने किए अए अतिक्रमण को हटाने के लिए मुनादी करायी गई। शुक्रवार को नगर निगम और प्रवर्तन दल की टीम ने छीपी टैंक से कचहरी पुल तक सड़क के आगे किए गए अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी करायी। सहायक नगरायुक्त ने बताया कि शहर को जाम मुक्त कराने के लिए और सड़कों पर अवैध रुप से किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए नगरायुक्त के आदेश पर शहर में अभियान चलाया गया। जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले चिन्हित सड़कों के किनारे दुकानों के आगे लाल निशान लगाकर दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी नुकसान से बचने के लिए खुद अतिक्रमण हटा ले। अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम का अभियान जारी रहेगा। भूमिया पुल से लेकर लिसाडी गेट चौरा...