आगरा, मई 3 -- शहर में मेट्रो रेल का निर्माण कार्य जारी है, जिससे एमजी रोड की हालत बिगड़ गई है। सिकंदरा से खंदारी तक हाईवे पर रोजाना जाम लगा रहता है। एमजी रोड पर लंबे समय तक काम चलेगा, इसे देखते हुए प्रशासन वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था कर रहा है। मगर शहर की अधिकतर सड़कें अतिक्रमण की चपेट में हैं। शुक्रवार को नगर निगम के बजट अधिवेशन में इस मुद्दे पर गंभीर चर्चा हुई। भाजपा पार्षद हेमंत प्रजापति ने कहा कि सड़कों पर भारी अतिक्रमण है। नगर निगम प्रवर्तन दल हटाता है, पर टीम के जाते ही अतिक्रमण फिर हो जाता है। उन्होंने सुझाव दिया कि सेनेटरी इंस्पेक्टरों को भी जुर्माना लगाने का अधिकार दिया जाए, क्योंकि वे रोज अपने क्षेत्र में रहते हैं। पार्षद शरद चौहान ने जुर्माना राशि बढ़ाने की मांग की, ताकि भारी जुर्माने से लोग दोबारा अतिक्रमण न करें। पार्षद राके...