पूर्णिया, मई 7 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। मुफस्सिल थानाक्षेत्र स्थित वीरपुर पंचायत के राजीव गांधी भवन के समीप सरकारी जमीन को प्रशासन ने शांतिपूर्ण माहौल अतिक्रमण मुक्त करा लिया। अतिक्रमण मुक्त करने पहुंचे दंडाधिकारी सह राजस्व अधिकारी सादिक अहमद, बीडीओ शैलेश कुमार केसरी, बीपीआरओ प्रवीण कुमार भारती, मुफस्सिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार, एसआई अब्दुल मन्नान, मुनिद्र बैठा आदि मौजूद थे।आरओ शादिक अहमद ने बताया कि वीरपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित जमीन को कुछ परिवार के लोगों ने जबरन अवैध कब्जा करके रखा था जबकि उक्त जमीन का प्रस्ताव के आधार पर पंचायत सरकार भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है। कई बार प्रशासनिक लोगों के पहल के बावजूद भी उक्त जमीन को खाली नहीं किया गया। जिसके बाद लोगों को समझा बुझाकर उक्त जमीन को खाली कराया ग...