कुशीनगर, मई 8 -- कुशीनगर। जिले के दो शहरों का जाम से निजात दिलाने को लेकर नगर पालिका क्षेत्र कुशीनगर व पडरौना में वेंडिग जोन बनाये जाने का प्रस्ताव है। इसके लिए डूडा ने कुशीनगर नपा से जगह का प्रस्ताव मांगा है। सबसे पहले अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थली कुशीनगर में वेंडिंग जोन तैयार किया जोगा। इसके बाद पडरौना शहर में भी इसे लागू किया जाएगा। वेंडिंग जोन बन जाने के बाद सभी तरह के ठेले, खोमचे व रेहड़ियां इस क्षेत्र में ही लगायी जायेगी। सुबह होते ही शहर के पटरियों और नालियों पर व्यावसायी अपनी दुकान सजा लेते हैं। इस अतिक्रमण के चलते रात में चौड़ी दिखने वाली सड़कें दिन में सकरी हो जाती हैं, जिससे जाम की समस्या के साथ-साथ दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। शहरों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिये डूडा ने नगर पालिका प्रशासन से मिलकर शहर के पटरी व्यवसायियों...