हाजीपुर, जुलाई 16 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के नयागांव में एक निजी भूमि को सरकारी भूमि बताकर कुछ लोगों के द्वारा मकान नहीं बनने देने पर एसपी, डीएसपी, थाना, एसडीओ, सीओ को पवन कुमार साह ने आवेदन देकर अतिक्रमण मुक्त कराने का गुहार लगाया है। दिए गए आवेदन में कहा है कि खाता सं 1424, 414, खेसरा सं 5401, रकवा- 16डी उनके पिताजी की केवाला भूमि है। भूमि पर गांव के प्रमोद मांझी अतिक्रमण कर सरकारी भूमि बताकर परेशान किया जा रहा है। साथ ही फिर से गृह-निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। इसके पूर्व एक जुलाई को एसडीओ महनार के निर्देश पर थानाध्यक्ष देसरी की उपस्थिति में गृह-निर्माण का कार्य शुरू किया जो 6 जुलाई तक सुचारू रूप से शांतिपूर्वक चलता रहा। 7 जुलाई की सुबह से मिथिलेश मांझी अपने चार लोगों के साथ पहुंच गए और प...