चतरा, मई 22 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी बाजार में एक बार फिर सीओ सविता सिंह ने अतिक्रमण मुक्त करने का डंडा चलाया । इस दौरान जेसीबी मशीन से दुकानदारों का एलबेस्टर सीट कबाड़ा गया। अतिक्रमण मुक्त करने के दौरान अंचलाधिकारी, अंचल कर्मियों व दुकानदारों में हल्की नोक झोंक भी हुई । लोगों का कहना था कि अतिक्रमण मुक्त करने में भेदभाव किया जा रहा है। वही सीओ सविता सिंह ने कहा कि नियम संगत कार्रवाई की जा रही रही है। कोई भेद भाव नही हो रहा है और न ही होगा। इस दौरान कई दुकानदारों को भी चेतावनी दी गयी कि अविलंब अपना एलबेस्टर सीट हटा लें नही तो जेसीबी मशीन से तोड़ा जाएगा । मालूम हो कि कुछ पूर्व ही इटखोरी बाजार को अतिक्रमण मुक्त किया गया था। लेकिन कुछ दुकानदारों के द्वारा गर्मी की तपिश को देखते हुए अल्बेस्टर सीट लगाया गया था। इसे बुधवार को जेसीबी से हट...