मुंगेर, जुलाई 19 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर निगम की ओर से शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित के निर्देश पर बतौर मजिस्ट्रेट गुलाम रब्बानी के साथ अतिक्रमण प्रभारी दिनेश कुमार और रोड जमादार विश्वनाथ प्रसाद ने पुलिस बल के साथ अभियान चलाया। इस दरम्यान 3 ठेला चालकों से 500 रुपया जुर्माना वसूल किया गया। शुक्रवार को एक नंबर ट्राफिक से गांधी चौक, बेकापुर, किराना पट्टी में अभियान चलाकर सड़क किनारे फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...