आजमगढ़, अप्रैल 25 -- आजमगढ़, संवाददाता। मंडलायुक्त विवेक ने मंडल के तीनों जिले की नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि एडीएम और पुलिस बल का सहयोग लेकर दुकानदारों की ओर से सड़कों को तत्काल अतिक्रमणमुक्त कराने की प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर ठेलों वालों को अनावश्यक परेशान न किया जाय, बल्कि अस्थायी दुकानदारों से सड़कों को खाली कराएं। ठेला लगाने वालों के लिए उपयुक्त व्यवस्था करें। मंडलायुक्त ने बलिया में सीवर हेतु खोदी गयी सड़कों की तत्काल मरम्मत कराने हेतु ईओ बलिया को निर्देशित किया। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि गर्मी को देखते हुए निकायों में स्थलीय निरीक्षण कर लें और जो भी हैंडपंप खराब हैं, उसकी तत्काल मरम्मत कराना सुन...