मोतिहारी, नवम्बर 22 -- तुरकौलिया। अरेराज- मोतिहारी मुख्यपथ के तुरकौलिया चौक पर अतिक्रमणकारियों पर सख्ती शुरू हो गयी है। उनसे जुर्माना वसूला गया है। सीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। जुर्माना होने के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि कई दुकानदारों को अतिक्रमण खाली करने को लेकर नोटिस जारी किया गया था। वहीं कई को मौखिक रूप से चेताया भी गया था। लेकिन अबतक अतिक्रमण नहीं हटाया गया था। इसके कारण कर्रवाई की गयी है। सीओ संतोष कुमार ने बताया कि कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। जिसके बाद दुकानदारों को अतिक्रमण खाली करने का नोटिस भेजा गया था। जांच के दौरान पाया गया कि अतिक्रमण खाली नहीं किया गया है। जिसके बाद दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया है। वहीं सड़क पर ई रिक्सा, ऑटो खड़ा कर...