भागलपुर, दिसम्बर 10 -- भागलपुर। नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता बुधवार को भी शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान जारी रखा। दस्ता कर्मियों ने जिला पुलिस बल के साथ सब्जी मंडी, स्टेशन चौक, जीरो माइल होते हुए नया बाजार, आदमपुर चौक, मनाली चौक, तिलकामांझी चौक पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसमें अतिक्रमणकारियों पर पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। दस्ता कर्मियों ने ऐसे लोगों को हिदायत दी कि आप अपने निश्चित स्थान पर वेंडिंग करें। अन्यथा अब कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...