मुरादाबाद, जून 1 -- मुरादाबाद। अतिक्रमणकारी एलर्ट हो जाएं। सोमवार से नगर निगम अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाएगा। रविवार रात तक लोग अपना-अपना अतिक्रमण हटा लें वरना नगर निगम बुलडोजर कार्रवाई करेगा। अतिक्रमणकारियों से ही जुर्माना भी वसूल करने की कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि अभियान की शुरुआत सोमवार से गुरहट्टी से ताड़ीखाना होते हुए जीएमडी रोड से की जाएगी। तीन जून को गुरहट्टी से गंज बाजार, मंगल बाजार, अमरोहा गेट, मंडी चौक तक कार्रवाई होगी। इसी प्रकार चार को बुध बाजार से इंपीरियल तक दोनों तरफ अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाएगा। पांच जून को कांठ रोड अकबर किला से रामगंगा विहार होते हुए सेल टैक्स कार्यालय तक अतिक्रमण को हटाया जाएगा। छह व सात जून को इंपीरियल से रोडवेज, डबल फाटक व प्रभात मार्केट तक व लोकोशेड पुल से चौधरी चर...