लखनऊ, सितम्बर 8 -- नगर निगम लखनऊ ने अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए भूतपूर्व सैनिकों को प्रवर्तन दल में शामिल किया है। सोमवार को नगर निगम मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महापौर सुषमा खर्कवाल ने चयनित सैनिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त और प्रवर्तन अधिकारी कर्नल सुधांशु कुमार मौजूद रहे। चयन प्रक्रिया के बाद कुल 04 जेसीओ और 07 एनसीओ, ओआर स्तर के भूतपूर्व सैनिकों को प्रवर्तन दल में जिम्मेदारी सौंपी गई। महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा, देश सेवा के बाद अब शहर सेवा का समय है। हमें पूरा विश्वास है कि इनके अनुशासन और अनुभव से लखनऊ को अतिक्रमण मुक्त बनाने में सफलता मिलेगी। नगर आयुक्त ने इसे नगर निगम के लिए अनुशासित और अनुभवी बल बताया। वहीं, अपर नगर आयुक्त ने प्रक्रिया को पारदर्शि...