मेरठ, नवम्बर 20 -- शहर से जाम को खत्म करने और यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को बड़े स्तर पर जागरूकता व कार्रवाई अभियान चलाया। सोतीगंज से लेकर भैंसाली बस अड्डे तक सड़क किनारे अतिक्रमण और गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों के खिलाफ अभियान के दौरान पुलिस सख्त रुख में दिखी। दुकानों के बाहर खड़ी गाड़ियों को क्रेन से उठाना शुरू किया गया तो हड़कंप मच गया। कई जगह व्यापारियों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई, लेकिन पुलिस ने साफ कहा कि यातायात बाधित करने वालों को ढील नहीं दी जाएगी। अभियान की शुरुआत सोतीगंज चौराहे से हुई। ट्रैफिक प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची तो दुकानदारों व राहगीरों में हलचल मच गई। कई ने तुरंत अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। पुलिस ने गलत पार्क किए गए वाहनों के चालान काटे और...