रुद्रपुर, मई 3 -- रुद्रपुर। शनिवार को मेयर विकास शर्मा और नगर आयुक्त्त नरेश दुर्गापाल नगर निगम की टीम के साथ मुख्य बाजार में पहुंचे और दुकानदारों को फूल देकर फुटपाथ से सामान हटाने की अपील की। रुद्रपुर में लंबे समय से व्यापारियों ने फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा है। शनिवार को व्यापारियों को समझाने के लिए मेयर नगर निगम टीम के साथ मुख्य बाजार में पहुंचे। मेयर ने दुकानदारों को गुलाब का फूल देकर फुटपाथ जनता के लिए है, उन पर अतिक्रमण न करें। मेयर ने व्यापारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दुकानदार नहीं माने तो नगर निगम सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि सामान जब्त किया जाएगा और चालानी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पांडे, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, पारस चुघ, ...