मुरादाबाद, जून 30 -- रविवार को हुई बारिश के कारण जेल रोड और भूड़ा का चौराहा इलाके में जलभराव हुआ। इससे स्थानीय व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करनाा पड़ा। दोपहिया वाहन चालक से लेकर पैदल राहगीर दुश्वारियों से जूझे। इसका सबसे बड़ा कारण नाले और नालियों पर बड़ी संख्या में अतिक्रमण। नगर निगम अतिक्रमण करने वाले लोगों को नोटिस देकर कार्रवाई करना भूल गया। सवाल उठता है कि बड़ी आबादी को जलभराव से मुक्ति कब मिलेगी। चिन्हित किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करना होगा। चंद अतिक्रमणकारियों की परवाह किए बिना बुलडोजर कार्रवाई करनी चाहिए। बड़ी आबादी जलभराव से प्रभावित होती है। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के पीछे राजनीतिक हस्तक्षेप भी बड़ा कारण है। जनप्रतिनिधियों को भी जनहित के मुद्दे को ध्यान में रखकर निगम प्रशासन को कार्रवाई के लिए स्वतंत्र कर देना चाहिए।...