गिरडीह, अप्रैल 10 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। सम्मेदशिखर मधुबन में सरकारी भूमि पर अतिक्रमणकारियों पर तलवार लटक रही है। अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन गंभीर है। पीरटांड़ अंचल द्वारा अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर अग्रेतर कार्यवाई शुरू कर दी गई है। मामले में कुछ सड़क किनारे बसे छोटे छोटे दुकानदार को नोटिस किया जा रहा है। बताया जाता है कि वैसे तो मधुबन में सरकारी भूमि अथवा गैर मजरुआ भूमि पर अतिक्रमण के विरुद्ध लंबे समय से जांच प्रक्रिया चल रही है। जांच दल द्वारा पारसनाथ पहाड़ से लेकर मधुबन बिरंगड्डा तक सरकारी भूमि की पैमाइश कर जांच पड़ताल की गई। सरकारी अथवा गैर मजरुआ भूमि पर कई संस्थाएं काबिज भी है। इस मामले में अबतक कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हो पाया है। जांच रिपोर्ट प्रक्रियाधीन है। बीच बीच में वरीय अधिकारियों के द्वारा भी सरकारी भूमि का निरीक्षण क...